Today Current Affairs in Hindi 27 May 2023 Daily Current Affairs In Hindi 27 मई 2023 के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

Today Current Affairs in Hindi 27 May 2023, आज 27 मई 2023-करेंट अफेयर्स One liner | Today Current Affairs in Hindi 27 May 2023

Today 27 may 2023 Current Affairs In Hindi One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईपीएल 2023, ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष, सौरव गांगुली आदि को सम्मलित किया गया है.

27 may 2023 Current Affairs In Hindi

27 may 2023 Current Affairs In Hindi Latest GK Quiz In Hindi

आज की करंट अफेयर्स 27 may 2023 Current Affairs GK Quiz In Hindi, 27 मई 2023 करंट अफेयर्स । डेली करेंट अफेयर्स – Today Hindi Question Answer 2023 आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा रहे हैं। Today 27 may 2023 current affairs in hindi . Latest Current Affairs in Hindi, 27 may 2023 Current Affairs.

प्रश्न.1. TATA IPL 2023 में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी है?

उत्तर:- आईपीएल 2023 में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाये गए सर्वाधक छक्को की बात करें तो RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 36 छक्के लगाये है

प्रश्न.2. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में किस लोक निर्माण की घोषणा की?

उत्तर:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में भोपाल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप लोक (Veer Shiromani Maharana Pratap Lok) के निर्माण की घोषणा की।

27 may 2023 Current Affairs In Hindi आज की करंट अफेयर्स

प्रश्न.3. ऑस्ट्रेलिया के किस उपनगर का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?

उत्तर:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर संबंध के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के द्वारा सिडनी राज्य के हैरिस पार्क में भारतीय लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करने की घोषणा किया गया। यहां पर भारतीयों के द्वारा दीपावली उत्सव भी मनाया जाता है।

प्रश्न.4. हाल ही में जारी हैंके के वार्षिक अनहैप्पी सूचकांक में कौन सा देश सबसे ऊपर है ? Today Current Affairs in Hindi 27 May 2023

उत्तर:- हाल ही में जारी हैंके के वार्षिक अनहैप्पी सूचकांक में जो देश सबसे ऊपर है Hanke के द्वारा सबसे गरीब एवं दुखी 157 देशों का सूचकांक जारी किया गया जिसमें जिंबाब्वे पहले स्थान पर एवं वेनेजुएला दूसरे स्थान पर हैं एवं इस सूचकांक में तीसरे, चौथे एवं पांचवें स्थान पर क्रमशः सीरिया, लेबनान एवं सूडान हैं। इस सूचकांक में भारत 103वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 35वें स्थान पर है। इस सूचकांक में सबसे अंतिम स्थान स्विट्जरलैंड का है।

Today Current Affairs in Hindi 27 May 2023

प्रश्न.5. ‘ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची’ में भारत का AI सुपर कंप्यूटर ‘AIRAWAT (ऐरावत)’ को कौन सा स्थान मिला ?

उत्तर:- ‘इंटरनेशनल सुपरकंप्यूटिंग लीग‘ के द्वारा जारी ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची में विश्व के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूट की सूची जारी किया जाता है जिसमें भारत का ऐरावत (Airawat) कुल 500 सुपर कंप्यूटर के सूची में 75 वें स्थान पर रहा।

प्रश्न.6. हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023’ से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर:- बुल्गारिया के जॉर्जी गोस्पोडिनोव द्वारा लिखित टाइम शेल्टर को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया इस किताब को एंजेला रोडेल द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार इस्माइल कादरे को दिया गया था।

प्रश्न.7. मुंबई एवं नवी मुंबई की यात्रा 20 मिनट में तय कम करने के लिए किस प्रोजेक्ट को चलाया गया ?

उत्तर:- मुंबई से नवी मुंबई तक की यात्रा मात्र 20 मिनट में पूरा कर सकते हैं। मुंबई से पुणे तक 90 मिनट में यात्रा पूरा करने के लिए ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट 26 मई 2023 को लॉन्च किया गाया एवं दिसंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा।

प्रश्न.8. किस योजना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 307 करोड़ रुपए दिए ?

उत्तर:- गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए आंध्र प्रदेश में 24 फरवरी 2020 को जगन्ना विद्या दीवेना योजना को लॉन्च किया गया था अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी जी के द्वारा इस योजना में 307 करोड रुपए दिए गए । 27 may 2023 Current Affairs In Hindi

प्रश्न.9. किस संगठन के द्वारा ‘सारथी’ नामक कार्यक्रम को शुरू किया गया ?

उत्तर:- नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों का महाविद्यालयों में 100% दाखिले के लिए UGC ने नीति आयोग के साथ मिलकर सारथी नामक कार्यक्रम को लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *