9 march 2024 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स MOST IMPORTANT Gk Quiz All Exam

9 march 2024 Current Affairs in Hindi डेली करेंट अफेयर्स 9 मार्च 2024

9 march 2024 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स 9 मार्च 2024- Today 9 march 2024 Current Affairs in Hindi , Current Affairs Gk Quiz In Hindi, Daily Hindi Quiz, Current Gk Quiz 9 march 2024, 9 march 2024 Current Affairs in Hindi.

9 march 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs In Hindi 9 march 2024 ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर

1.भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत-शक्ति’ का आयोजन कहां किया जायेगा ?

उत्तर:- जैसलमेर।

टिपणी:- भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) का संयुक्त अभ्यास ‘भारत-शक्ति’ (Bharat-Shakti) का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में किया जायेगा. 12 मार्च को होने वाले भारत-शक्ति अभ्यास में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे।

2.  सैन्य गठबंधन नाटो का नया सदस्य कौन-सा देश बना है ?

उत्तर :- स्‍वीडन ।

टिपणी:- स्‍वीडन कल रात वाशिंगटन में आधिकारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाटो का 32वां सदस्‍य बन गया है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु होने के बाद, फरवरी 2022 में स्‍वीडन ने नाटो सैन्‍य गठबंधन में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिसे दो वर्ष बाद कल स्‍वीकार कर लिया गया।

3.  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

उत्तर:- 08 मार्च।

टिपणी:- 08 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

Today Current Affairs Quiz In Hindi 9 मार्च 2024

4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया ?

उत्तर:- सुधा मूर्ति ।

टिपणी:- इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति अब राज्यसभा में दिखाई देंगी। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है।

5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन नया सदस्य बना है ?

उत्तर:- पनामा ।

टिपणी:- पनामा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बन गया है पनामा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बन गया है।

6.  भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ ‘सी डिफेंडर्स-2024’ का आयोजन करेगा ?

उत्तर:- यूएसए ।

टिपणी:- भारतीय तटरक्षक बल द्विपक्षीय सहयोग को सशक्त बनाने के लिए अमरीकी तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभ्यास ‘सी डिफेंडर्स-2024’ का आयोजन करेगा. यह संयुक्त अभ्यास 09-10 मार्च 2024 को पोर्ट ब्लेयर के तट पर संचालित किया जायेगा।

Today Current Affairs in Hindi 9 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स

7. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर:- बैंक इंडोनेशियाई।

टिपणी:- आरबीआई और बीआई के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय रुपया और इंडोनेशियाई रूपिया के उपयोग को द्विपक्षीय रूप से बढ़ावा देना है।।

8.  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का थीम क्या है ?

उत्तर:- “महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाना” ।

टिपणी:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की कैंपेन थीम | International Women’s Day 2024 Campaign Theme. इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की कैंपेन थीम इंस्पायर इंक्लुजन (Inspire Inclusion) है. इंस्पायर इंक्लुजन का अर्थ है महिलाओं के महत्व को समझने के लिए लोगों को जागरूक करना।

9 march 2024 Current Affairs in Hindi Latest GK Question In Hindi

9.हाल ही में किसे बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

उत्तर:- टाइगर वुड्स।

टिपणी:-  विश्व के प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन (USGA) के सर्वोच्च सम्मान बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए चुना गया है। वुड्स को यह सम्मान 12 जून, 2024 को उत्तरी कैरोलिना में यूएस ओपन के दौरान प्रदान किया जाएगा।

10. हाल ही में आमिर सुबहानी को किस राज्य के विद्युत आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

उत्तर:-बिहार ।

टिपणी:- बिहार के मुख्य सचिव के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले भारतीय प्रशाासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आमिर सुबहानी को बिहार विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

Daily Current Affairs | डेली करेंट अफेयर्स

9 march 2024 Current Affairs in Hindi यहां, हम दैनिक समाचार और घटनाओं के आधार पर Daily Current Affairs 2024 (जीके अपडेट), Current Affairs Quiz, और मासिक करंट अफेयर्स पीडीएफ अंग्रेजी और हिंदी में प्रदान कर रहे हैं। तिथिवार और महीनेवार Daily Current Affairs ऊपर दिए गए हैं। इस तरह, आप सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए देश और दुनिया भर के सभी महत्वपूर्ण खबरों के संपर्क में रह सकते हैं।

Daily Current Affairs Hindi – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

करंट अफेयर्स क्या है?

करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.

क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं?

जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके.

क्या यहाँ Current Affairs PDF प्राप्त कर सकते हैं?

जी हाँ, आप इस पेज की मदद से हर सप्ताह करेंट अफेयर्स का पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *