26 मई 2023-करेंट अफेयर्स [One liner] | Today’s Current Affairs in Hindi 26 May 2023
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईपीएल 2023, ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष, सौरव गांगुली आदि को सम्मलित किया गया है.
26 may 2023 Current Affairs In Hindi Latest GK Quiz In Hindi
आज की करंट अफेयर्स 26 may 2023 Current Affairs GK Quiz In Hindi, 26 may 2023 करंट अफेयर्स । डेली Current Affairs in Hindi Question Answer 2023 आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा रहे हैं। Today 26 may 2023 current affairs in hindi . Latest Current Affairs in Hindi, 26 may 2023 Current Affairs.
प्रश्न-1. हाल ही में कृतिम पैरों के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाने वाले व्यक्ति कौन बने ?
उत्तर :- नेपाल में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर नेपाल के पूर्व ब्रिटिश गोरखा सैनिक हरि बुड्ढा मगर ने हाल ही में कृतिम पैरों के साथ चढ़ाई करके इतिहास रचा।
माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है एवं वहां के स्थानीय भाषा में इसे सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न-2. आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंचने वाली पहली टीम कौन बनी है?
उत्तर:- TATA IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स जवाब में पूरी गुजरात की टीम महज 157 रन पर ऑलआउट हो गई. 14 रन से मैच जीतकर चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.
प्रश्न-3. किसे हाल ही में ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
रोजाना नए नए प्रश्न उत्तर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे …
उत्तर:- महाराष्ट्र के नामदेव शिरगांवकर को कार्यकारी समिति के चुनाव में भारत ताइक्वांडो के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट रखने वाले शिरगांवकर महाराष्ट्र ओलंपिक संघ (एमओए) के महासचिव भी हैं, उन्होंने भारत ताइक्वांडो के प्रमुख के रूप में निर्विरोध चुने जाने को अपनी मंजूरी दी।
26 may 2023 current affairs in hindi
प्रश्न-4. हाल ही में जनगणना भवन (जनगण भवन ) का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर:- प्रत्येक 10 वर्ष बाद जनगणना होता है अंतिम जनगणना 2011 में किया गया था अतः 2021 में जनगणना किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण जनगणना नहीं हो पाया अब 2023 में इस जनगणना को डिजिटल मोड में किया जाने का प्रस्ताव है जिसके लिए दिल्ली में अमित शाह जी के द्वारा एक जनगणना भवन का उद्घाटन किया गया। इस बिल्डिंग से ही डिजिटल जनगणना के डाटा को वेरीफाई किया जाएगा। 26 may 2023 current affairs in hindi
जनगणना चुनाव आयोग के द्वारा कराया जाता है जिसके वर्तमान अध्यक्ष राजीव कुमार जी हैं ।
प्रश्न-5. खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
उत्तर:- खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन इस पूरे आयोजन का उद्घाटन 25 मई 2023 को लखनऊ में हो गया हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) का तीसरा सीजन (Version) 23 मई से उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया है।
प्रश्न-6. त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
उत्तर:- त्रिपुरा की बीजेपी सरकार ने सौरव गांगुली को पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
प्रश्न-7. जापान को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्यातक कौन सा देश बना?
उत्तर:- जापान को पीछे छोड़ते हुए चीन दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्यातक देश बन गया है। चीन का कहना है कि इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही वह, दुनिया के कार निर्यातक देशों में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।
प्रश्न-8. ‘थिरुक्कुरल’ का अनुवाद किस भाषा में किया गया ?
उत्तर:- तिरुवल्लुवर ‘द्वारा तमिल भाषा में रचित ‘थिरुक्कुरल‘ किताब का अनुवाद पपुआ न्यू गिनी की आधिकारिक भाषा Tok Pisin में किया गया जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉन्च किया गया।
प्रश्न-9. आईपीएल के एक सीज़न में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
उत्तर:- गिल आईपीएल इतिहास में 700 रन के आंकड़े को पार करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल के नाम आईपीएल 2023 में 15 मैच की 15 पारियों में 55.54 के औसत और 149.17 के स्ट्राइक रेट के साथ 722 रन हो गए हैं।
प्रश्न-10. किसे हाल ही में ताइक्वांडो इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर:- भारत ताइक्वांडो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौन हैं ? भारत ताइक्वांडो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीना अरोड़ा (पीयूएन) हैं।
26 may 2023 current affairs in hindi