13 march 2024 Current Affairs in Hindi डेली करेंट अफेयर्स 13 मार्च 2024
13 march 2024 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स 13 मार्च 2024- Today 13 march 2024 Current Affairs in Hindi , Current Affairs Gk Quiz In Hindi, Daily Hindi Quiz, Current Gk Quiz 13 march 2024, 13 march 2024 Current Affairs in Hindi.
Today Current Affairs In Hindi 13 march 2024 ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?
उत्तर:- नायब सिंह सैनी ।
टिपणी:- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं। अब से कुछ देर पहले ही उन्होंने चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी ने ली है।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया ?
उत्तर :- गुजरात ।
टिपणी:- नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं, जहां उन्होंने मंगलवार को अहमदाबाद के साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का अनावरण किया. इतना ही नहीं पीएम ने गांधी आश्रम स्मारक के 1,200 करोड़ रुपये के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया।
3. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर:- ए.एस. राजीव।
टिपणी:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. ए.एस. राजीव एक वरिष्ठ बैंकर की तरह कार्य किये हैं, उनके पास चार प्रमुख बैंकों सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है इसकी स्थपना साल 1964 में की गयी थी।
Today Current Affairs Quiz In Hindi 13 मार्च 2024
4. फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता ?
उत्तर:- यशस्वी जायसवाल।
टिपणी:- आईसीसी ने फरवरी माह के लिए यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है।
5. सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का शुभारंभ किसने किया ?
उत्तर:- अर्जुन राम मेघवाल ।
टिपणी:- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किया यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय अभिलेखागार में उपलब्ध दस्तावेजों पर आधारित है।
6. हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया ?
उत्तर:- अग्नि-5 ।
टिपणी:- भारत ने सोमवार यानी 11 मार्च को न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 की पहली सफल टेस्टिंग की।
Today Current Affairs in Hindi 13 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स
7. एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया ?
उत्तर:- सेशेल्स।
टिपणी:- मल्टीनेशनल एक्सरसाइज ‘कटलैस एक्सप्रेस’ (Cutlass Express) 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक सेशेल्स के पोर्टविक्टोरिया में आयोजित किया गया. भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस तीर’ ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया. इस अभ्यास में 16 देशों ने भाग लिया. भारतीय नौसेना साल 2019 से इस अभ्यास में भाग ले रही है।
8. फरवरी महीने के लिए आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता ?
उत्तर:- एनाबेल सदरलैंड।
टिपणी:- टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल फरवरी के लिए ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को अवॉर्ड विनर्स का ऐलान किया।
13 march 2024 Current Affairs in Hindi Latest GK Question In Hindi
9. हर वर्ष 12 मार्च को कोनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर:- मॉरीशस दिवस।
टिपणी:- मॉरीशस दिवस का इतिहास साल 1968 में मॉरीशस को ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली और 1992 में यह एक गणतंत्र राज्य बन गया। वहीं साल 1992 के बाद मॉरीशस एक लोकतांत्रिक राज्य भी बन गया। अब यहां पर भी नियमित रुप से इलेक्शन होता है। इसीलिए हर साल 12 मार्च को मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
10. 96वें ऑस्कर पुरस्कार में किस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है ?
उत्तर:- ओपेनहाइमर ।
टिपणी:- ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगगरी के अवॉर्ड भी अपने नाम किए। फिल्म पुअर थिंग्स ने चार कैटेगरी में ऑस्कर जीते।
Daily Current Affairs | डेली करेंट अफेयर्स
13 march 2024 Current Affairs in Hindi यहां, हम दैनिक समाचार और घटनाओं के आधार पर Daily Current Affairs 2024 (जीके अपडेट), Current Affairs Quiz, और मासिक करंट अफेयर्स पीडीएफ अंग्रेजी और हिंदी में प्रदान कर रहे हैं। तिथिवार और महीनेवार Daily Current Affairs ऊपर दिए गए हैं। इस तरह, आप सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए देश और दुनिया भर के सभी महत्वपूर्ण खबरों के संपर्क में रह सकते हैं।
Daily Current Affairs Hindi – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
करंट अफेयर्स क्या है?
करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.
क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं?
जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके.
क्या यहाँ Current Affairs PDF प्राप्त कर सकते हैं?
जी हाँ, आप इस पेज की मदद से हर सप्ताह करेंट अफेयर्स का पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं.